अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अजमेर के युवा प्रभाग ने रविवार को यूथ फॉर ग्लोबल पीस थीम के अंतर्गत विशेष यूथ पीस मार्च का आयोजन किया।
सुबह आनासागर चौपाटी पर अनेक युवा भाई बहनों ने इस शांति यात्रा का हिस्सा बनकर विश्व शांति में अपना योगदान दिया। युवा हाथ में शिव ध्वज थामे चल रहे थे। संसार में शांति हो तथा हमारीे देश से अमन शांति का संदेश दुनिया भर में पहुंचे यहीं यूथ वर्ग चाहता है।
इस मौके पर बीके रूपा बहन ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि नियमित 20 मिनट साइलेन्स में वॉक करने साथ ही विश्वशांति के लिए हर सम्भव प्रयास करने की प्रतिज्ञा करवाई।
बीके आशा बहन ने सभी युवाओं कों ब्रह्माकुमारिज के युवा प्रभाग द्वारा जनवरी से लेकर अगस्त तक चलने वाले यूथ फ़ॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार है, युवा पीढ़ी अपने आप में एक शक्ति है।