रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज इलाके में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बीते रविवार को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए दलित युवक मोहित उर्फ मोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद प्रथम दृष्टया गिरफ्तारी को लेकर हुई अनियमितता के चलते थाना प्रभारी लालगंज हरिशंकर प्रजापति निलंबित किए गए थे।
मृतक की माता राजपती की ओर से दी गई तहरीर में दो दरोगा अरविंद मौर्या एवं जेपी यादव पर मृतक को बुरी तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था इस सम्बन्ध में हुई जांच में प्रथम द्रष्टया यह दोनों दरोगा भी दोषी पाए गए इसलिए इनको भी निलंबित किया गया है।
जिला प्रशासन के डीएम एसपी समेत आला अधिकारियों ने भी मृतक आश्रित परिवार को अपने एक दिन का वेतन कुल पांच लाख रुपए देने का फैसला किया है और शासन को भी पत्र लिखकर आपदा राहत सहायता राशि से कुल पांच लाख दिए जाने की बात कही है।