अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर में 11 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के आरोपी सुरेंद्र उर्फ सुंदर रावत की आज अजमेर के पोक्सो मामलों की विशेष अदालत में ऑनलाइन पेशी कराई गई जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
इस प्रकरण के जांच अधिकारी सीओ ग्रामीण पार्थ शर्मा ने बताया कि कल एक दिन का पुलिस रिमांड मिला था। उसके बाद आज आरोपी की ऑनलाइन पेशी कराई गई। ऑनलाइन पेशी क्यों कराई गई इसके जवाब में पुलिस का तर्क तो लॉकडाउन का दिया जा रहा है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी और उसके वकील को मिल रही धमकी को देखते हुए उक्त एतहातन कदम उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि कल से ही दरिंदे को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर होकरा एवं कानस गांव के ग्राम वासी लामबंद है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी हत्यारे आरोपी के खिलाफ एवं उसकी पैरवी करने वाले वकील के खिलाफ धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं।
यही कारण रहा कि पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए आरोपी की मोबाइल के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पर ऑनलाइन पेशी कराई जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।