जींद। हरियाणा के जींद जिले में गांव सेढ़ामाजरा व उचाना खुर्द के बीच कल रात एक राजमिस्त्री की गोली मार कर हत्या कर दी गई जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर उसकी पत्नी व पत्नी के कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मृतक के परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाना के गेट के सामने शव रखकर हाइवे पर रोड जाम कर दिया। सड़क के बीचों-बीच ट्रैक्टर-ट्राली ग्रामीणों ने खड़ी कर दी ताकि रोड पूरी तरह से जाम हो। ग्रामीण हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव को सड़क से उठाने की मांग पर अड़े थे और करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह के हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन पर शव को हाइवे से उठाया।
मनोज (28) गांव बुडायन में कार्य के बाद कल देर रात बाईक पर घर लौट रहा था जब गांव उचाना खुर्द व सेढ़ा माजरा के बीच मनोज को गोली मार दी गई। राहगीरों से सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा मनोज को दो गोलियां लगी थीं।
नजदीक ही तीन जिंदा कारतूस तथा दो खोल पड़े हुए थे। गंभीर हालात में मनोज को उचाना सामान्य अस्पताल लाया गया जहां से उसे जींद अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया।
मनोज की मां बीरमति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्रवधु पूजा के साथ गांव के ही सुरेश उर्फ काला के अवैध संबंध थे, जिसके बारे में उसके मृतक बेटे मनोज को जानकारी थी और इस बात को लेकर घर में कलह भी होती थी। बीरमति ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्रवधु पूजा के इशारे पर सुरेश ने उसके बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी है।
मृतक के ताऊ के बेटे संजय ने आरोप लगाया कि कुछ ही दिन पहले पूजा के साथ मनोज की सुरेश के मुद्दे पर भी तकरार हुई थी। उचाना थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत पर पूजा और सुरेश के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।