सूरत। कोरोना वायरस की दहशत के बीच देश के अन्य शहरों की तरह सूरत में भी थूक लगा कर नोट सड़क पर फेंकने का मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मामला पीपलोद क्षेत्र के चांदनी चौक का है। दोपहर करीब दो बजकर 40 मिनट पर एक 30-40 साल का अज्ञात युवक वहां पर आया। उसने अपनी जेब से एक 500, दूसरा 200 व तीसरा 100 रुपए का नोट निकाला। फिर अपने माथे का पसीना नोटों से पोछा। उसके बाद नोटों पर थूका और सड़क पर फेंक कर भाग गया।
युवक की हरकतों को चांदनी चौक अपार्टमेंट में रहने वाले ने देख लिया। कोरोना संक्रमण फैलाने की आशंका के चलते उन्होंने पुलिस और एसएमसी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों नोट कब्जे में लिए और एसएमसी अधिकारियों ने पूरा क्षेत्र सेनेटाइज किया। पुलिस अब आस पास लगे सीसी टीवी फुटेज के जरिए जांच में जुट गई है।
बतादें कि राज्य सरकार ने 15 अप्रेल से 21 अप्रेल सुबह छह बजे तक तथा सूरत शहर के चार थाना क्षेत्रों और एक पुलिस चौकी क्षेत्र में 16 अप्रेल मध्य रात्रि से 22 अप्रेल की सुबह छह बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है।