Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
yuvak ki police hiraasat maut ke mamle mein police adhikshak apo - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur जयपुर राजस्थान युवक की पुलिस हिरासत मौत के मामले में चूरू एसपी एपीओ और सरदारशहर सीओ सस्पेंड

जयपुर राजस्थान युवक की पुलिस हिरासत मौत के मामले में चूरू एसपी एपीओ और सरदारशहर सीओ सस्पेंड

0
जयपुर राजस्थान युवक की पुलिस हिरासत मौत के मामले में चूरू एसपी एपीओ और सरदारशहर सीओ सस्पेंड
churu-sp-apo-and-sardar-shahar-co-suspend-in-man-dead-on-police-custudy
churu-sp-apo-and-sardar-shahar-co-suspend-in-man-dead-on-police-custudy
churu-sp-apo-and-sardar-shahar-co-suspend-in-man-dead-on-police-custudy

जयपुर | राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर थाने में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार को एपीओ तथा सरदारशहर पुलिस वृत्त अधिकारी भंवरलाल मेघवाल को निलम्बित किया गया है वहीं युवक की भाभी ने पुलिसकर्मियों पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में शुक्रवार रात को कुमार को आगामी आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में भेज दिया गया जबकि मेघवाल को निलम्बित कर दिया गया। इस मामले में थानाधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है जबकि दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था।

मृतक की भाभी ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसे भी जबरदस्ती घर से उठाकर ले गई और पांच-छह पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। महिला एवं उसके परिजनों ने इस दौरान करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में परिजनों ने केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

परिजनों ने पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह से भी मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर महानिदेशक ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है और वह खुद निगरानी कर रहे है। पीड़ित महिला की हालत खराब होने के कारण वह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने चोरी के एक मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया था और वह पुलिस हिरासत में था कि उसकी छह जुलाई की रात मौत हो गई। इस मामले में युवक की भाभी को भी पुलिस थाने लाई थी और बताया जा रहा है कि वह युवक के मौत के मामले में चश्मदीद गवाह है।