Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
yuvraj singh dance in manish pandey wedding reception - Sabguru News
होम Sports Cricket मनीष पांडे के रिसेप्शन में जमकर नाचे युवराज सिंह, देखें वीडियो

मनीष पांडे के रिसेप्शन में जमकर नाचे युवराज सिंह, देखें वीडियो

0
मनीष पांडे के रिसेप्शन में जमकर नाचे युवराज सिंह, देखें वीडियो
yuvraj singh dance in manish pandey wedding reception
yuvraj singh dance in manish pandey wedding reception
yuvraj singh dance in manish pandey wedding reception

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे है। दोनों ने 1 दिसम्बर को अपनी नई पारी की शुरुआत की। शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया, जिसमें करीबी दोस्त और रिस्तेदार शामिल हुए।

रिसेप्शन में पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह भी शामिल हुए। युवराज ने मनीष के रिसेप्शन में जमकर डांस किया। युवी मस्तमौला अंदाज में ढ़ोल की थाप पर डांस करते नजर आये। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं युवी ने एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मनीष और आश्रिता को जीवन भर के लिए खुशियां मिले। बाकी लोग पीछे ढ़ोल वाला चेक करो।’

बता दें, कर्नाटक के कप्तान मनीष ने रविवार को सूरत में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर टीम को ख़िताब दिलाया। कर्नाटक ने रोमांचक फाइनल में 1 रन से जीत दर्ज की थी।

 

View this post on Instagram

 

Nice dance #yuvrajsingh and #manishpandey #ashritashetty with my team #dholibros Rocking 🤘🤘🤘 performance

A post shared by Vijay Bhatt (@vijaybhatt888) on