Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Yuvraj singh rohit sharma captaincy option t20 manage virat kohli workload - Sabguru News
होम Sports Cricket कोहली की कप्तानी पर युवी का बयान- रोहित को दो टी-20 की कमान

कोहली की कप्तानी पर युवी का बयान- रोहित को दो टी-20 की कमान

0
कोहली की कप्तानी पर युवी का बयान- रोहित को दो टी-20 की कमान
yuvraj singh-rohit sharma-captaincy-option-t20 manage-virat kohli workload
yuvraj singh-rohit sharma-captaincy-option-t20 manage-virat kohli workload
yuvraj singh-rohit sharma-captaincy-option-t20 manage-virat kohli workload

Team India के पूर्व विस्फोटक क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। वह आये दिन भारतीय टीम को लेकर बयान दे रहे है। अब उन्होंने कहा है कि टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के बारे में सोचा जा सकता है, इससे विराट कोहली ओवरलोडेड महसूस नहीं करेंगे।

बता दें, फिलहाल विराट कोहली ही तीनों फॉरमैट (टेस्ट, वनडे और टी20) में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। लिमिटेड ओवर में रोहित शर्मा उप-कप्तान हैं, इसके अलावा रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल कप्तान भी हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार IPL की ट्रॉफी अपने की हैं।

युवराज ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, टीम प्रबंधन को फैसला करना होगा कि विराट कितना बोझ उठा सकता है। उन्हें टी-20 के लिए किसी को आजमाने की जरूरत है? यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि वे भविष्य के लिये क्या करना चाहते हैं। विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं। कार्यभार प्रबंधन किस तरह करना है? यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन का फैसला है।’

युवी ने रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुने जाने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित को टेस्ट में बहुत पहले ही ओपनिंग में मौका दे देना चाहिए था। उन्हें काफी देरी से ओपनिंग में मौका मिला। ‘