नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नायक के प्रत्यर्पण के बारे में अभी उसे मलेशिया सरकार से जवाब नहीं मिला है।
भड़काऊ भाषणों के लिए कुख्यात जाकिर नाइक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2016 में हुए आतंकवादी हमले से कथित तौर पर जुड़े होने की खबरों के कारण सुर्खियों में आया। इसके बाद से भारतीय जांच एजेन्सियों को उसकी तलाश है।
विदेश मंत्रालय ने उसके प्रत्यर्पण के लिए इस वर्ष जनवरी में मलेशिया की सरकार से अनुरोध किया था। सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय राजनयिक माध्यम से प्रत्यर्पण प्रक्रिया में लगा है। सूत्रों ने कहा कि हमने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण से संबंधित मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। हमें अभी मलेशिया सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
नाइक पिछले दो वर्षों से भी अधिक समय से मलेशिया में रह रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेन्सी ने कहा है कि उसे भी नाइक के प्रत्यर्पण के बारे में सूचना नहीं मिली है और वह मीडिया रिपोर्टों की सच्चाई का पता लगा रही है।