Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Zakir Naik will be questioned for commenting against Hindus in Malaysia - Sabguru News
होम Delhi जाकिर नाइक को मलेशिया सरकार ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ

जाकिर नाइक को मलेशिया सरकार ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ

0
जाकिर नाइक को मलेशिया सरकार ने भेजा नोटिस, होगी पूछताछ
Zakir Naik will be questioned in Malaysia
Zakir Naik will be questioned in Malaysia
Zakir Naik will be questioned in Malaysia

नई दिल्ली। मलेशिया में रह रहे विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की ओर से हिन्दुओं पर दिए गए ताजा बयान के बाद उसे समन जारी कर पेश होने के निर्देश दिए हैं।

कट्टर इस्लामिक उपदेशक ने हाल में मलेशिया के हिन्दू समुदाय और चीन के उयघुर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी।

भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को उकसाने एवं मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में वांछित जाकिर नाइक ने कहा था कि चीनी मलेशियाई लोगों को देश छोड़कर चले जाना चाहिए क्योंकि वे अब देश के पुराने मेहमान हो चुके हैं।

जाकिर पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहा है और पूर्ववर्ती सरकार ने उसे अपने देश की स्थाई नागरिकता प्रदान की थी। उसने हाल ही में कोटा भारू में एक विवादित बयान दिया कि मलेशिया के हिन्दू समुदाय के लोग प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से अधिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति वफादार हैं। मोहम्मद के दो मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की बैठक में कल कहा कि जाकिर को देश से बाहर करने की आवश्यकता है क्योंकि वह लगातार विवादित बयान दे रहा है।

उसके इस बयान के बाद से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की जाकिर के प्रत्यर्पण की मांग बढ़ गई है। जाकिर नाइक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मलेशिया में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों के पास भारत में रहने वाले अल्पसंख्यक मुसलमानों की अपेक्षा 100 प्रतिशत ज्यादा अधिकार हैं।

मलेशिया के संचार मंत्री गोबिंद सिंह देव और मानव संसाधन मंत्री एम कुलसेगरन ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और हम चाहते हैं कि जाकिर नाइक को मलेशिया में नहीं रहने दिया जाए। प्रधानमंत्री ने हमारी चिंताओं को संज्ञान में लिया है और आगे की कार्रवाई को हम उन पर छोड़ते हैं।