मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान लॉकडाउन खत्म होने के बाद दुबई की यात्रा करना चाहती हैं। ज़रीन खान का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताती हैं और उन्हीं लोगों के संग मस्ती भी करती हैं। जरीन ने कहा कि वह हवाई यात्रा करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
जरीन ने कहा कि मुझे बैठे हुए अब महीनों हो गए हैं। इस खाली समय में मैंने अब हवाई अड्डों के बारे में सपने देखना शुरू कर दिया है। मेरे मेरे लिए एयरपोर्ट केवल एयरपोर्ट लुक नहीं हैं, वास्तव में यह एयरपोर्ट लुक के बारे मैं कभी सोचती हूं। आपने अक्सर मुझे आराम कपड़ों में देखा होगा जो मुझे पसंद है।
जरीन ने कहा कि सबसे पहले मैं दुबई की यात्रा करना चाहती हूं क्योंकि यहां मेरे सबसे अच्छे दोस्त रहते हैं और उनकी एक चार साल की बेटी है जिसका जन्मदिन अगस्त में है। मुझे यकीन है कि तब तक हम यात्रा नहीं कर पाएंगे। मैं वास्तव में उन्हें याद कर रही हूं। मेरे पास अभी कोई ऑफिशियल कारण नहीं है।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल