नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने 59 वर्षीय सरकारी कर्मचारी के खिलाफ बाल यौन शोषण निवारण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गुरुवार को जीरो एफआईआर दर्ज कर ली। मामले को जांच के लिए पिथौरागढ़ पुलिस को भेजा जा रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार विगत 30 अप्रैल को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में एक 16 साल की एक नाबालिग युवती के जलने की घटना प्रकाश में आई थी। उसे पिथौरागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बिगड़ते देख उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती के परिजनों ने तब इसे दुर्घटना की संज्ञा दी थी। परिजनों ने कहा था कि युवती चूल्हे में खाना बनाते वक्त जल गई।
आज घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया जब युवती के पिता ने यौन शोषण का एक 59 वर्षीय अधेड़ पर लगाते हुए सबको चैंका दिया। पीड़िता के पिता ने हल्द्वानी पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ में रहता है। उसकी नाबालिग बेटी अपनी दादी के साथ मुनस्यारी के एक गांव में रहती है। गांव में 59 वर्षीय नाथूराम भी रहता है। वह उद्यान विभाग में सरकारी कर्मचारी है और पिछले कुछ समय से नाबालिग के यौन शोषण करता आ रहा था। इसी से परेशान होकर नाबालिग ने 30 अप्रैल की रात को अपने को आग के हवाले कर दिया।
हल्द्वानी थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि महिला उप निरीक्षक गुरविंदर कौर ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती पीड़िता के बयान ले लिए हैं। प्रकरण में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम की संगीन धाराओं 376, 323 व 504 में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। मामले को जांच के लिए पिथौरागढ़ पुलिस को भेजा जाएगा।
यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा