हरारे। जिम्बाब्वे को मुफ्त कंडोम प्रदान करने वालों के हाथ खींच लेने के कारण गंभीर कंडोम संकट का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य एवं बाल चिकित्सा मंत्री डॉ ओवेन मुगुरुंगी ने कहा कि मुफ्त कंडोम प्रदान करने वाले दाता अपना हाथ खींच रहे हैं। देश अपनी बदौलत कंडोम के लिए धन देने की स्थिति में नहीं है। कंडोम के लिए मददकर्ता मौजूदा आर्थिक स्थिति के कारण अपना हाथ खींच रहे हैं।
डॉ. मुगुरुंगी ने सरकार पर कंडोम की खपत में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम अन्य परेशानियों के अलावा गोदामों में पड़े पांच करोड़ कंडोम को बिना परीक्षण के इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दे सकते।
इनका परीक्षण करने में वक्त लगेगा। हमारे पास कंडोम के सीमित ब्रांड हैं। यह वास्तव में दुखद है। कंडोम की कमी के कारण महिलायें एचआईवी, एड्स तथा अवांछित गर्भावस्था की लड़ाई से मात खा रही हैं।
उन्होंने मौजूदा समय में देश के लोगों से कंडोम का प्रयोग रोकने की अपील की तथा कंडोम खरीदने की हैसियत रखने वालों से इसे खरीदने तथा वंचित लोगों के लिए कंडोम छोड़ने की भी अपील की।