Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जिम्बावे की महिला यात्री से 35 लाख की 5 किलो नशीली दवा बरामद
होम Delhi जिम्बावे की महिला यात्री से 35 लाख की 5 किलो नशीली दवा बरामद

जिम्बावे की महिला यात्री से 35 लाख की 5 किलो नशीली दवा बरामद

0
जिम्बावे की महिला यात्री से 35 लाख की 5 किलो नशीली दवा बरामद
Zimbabwe National Caught With Drugs Worth Rs 35 Lakh At Delhi airport
Zimbabwe National Caught With Drugs Worth Rs 35 Lakh At Delhi airport

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार देर रात जिम्बावे की एक महिला यात्री के पास से पांच किलोग्राम नशीली दवा बरामद हुई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार आधी रात के करीब जिम्बावे की महिला यात्री ब्लेसिंग मुनेत्सी को प्रोफाइलिंग के आधार पर जांच के लिए रोका गया। वह शनिवार तड़के 2.30 बजे की उड़ान से आदिस अबाबा होते हुए विक्टोरिया जलप्रपात जा रही थी। उसके दोनों बैगों की स्कैनिंग में एक बैग में कुछ संदिग्ध सामान मिला। बैग में कई प्लास्टिक रोल पर सजावटी रिबन लपेटे गये थे।

रिबन हटाने पर प्लास्टिक रोल पर टेप से कुछ संदिग्ध पदार्थ चिपकाकर रखे जाने की बात सामने आई। इस बीच आरोपी यात्री बैग छोड़कर वहां से चुपके से निकल गई। कैमरों की मदद से पता चला कि वह वॉशरूम में गई है। वह कपड़े बदलकर बाहर निकली, लेकिन पकड़ी गई।

नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो को इस बारे में सूचना दी गई। ब्यूरो की टीम के आने के बाद महिला और उसका सामान उनके हवाले कर दी गई। नशीले पदार्थ की पहचान इफेड्रराइन के रूप में हुई है। इसकी मात्रा पांच किलोग्राम बताई गई है जिसकी कीमत तकरीबन 35 लाख रुपए है।