हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
जिम्बाब्वे में एक सप्ताह के अंदर 1342 पॉजिटिव मामले आए हैं और इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने इन बढ़ते मामलों के चलते ताजा लॉकडाउन लगा दिया है। स्कूलों को फिर से खोलना भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
नए फैसलों का जिम्बाब्वे क्रिकेट पर भी प्रभाव पड़ा है। जिम्बाब्वे में चार जनवरी से घरेलू टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। अभी यह देखना है कि इन फैसलों का जनवरी में बाद में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
पहले यह दौरा भारत में होना था लेकिन इसे बाद में यूएई या जिम्बाब्वे में कराने का फैसला किया गया था। जिम्बाब्वे को इस साल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की मेजबानी करनी है।