नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलेवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने अपने एक डिलीवरी ब्वॉय के बंद डिब्बे में से खाना खाने के वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने पर मंगलवार को कहा कि संबंधित डिलीवरी ब्वॉय को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है और शीघ्र ही टेंपर प्रुफ टेप का उपयोग किया जाएगा।
जोमैटो ने यहां जारी बयान में कहा कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मदुरै में बनाया गया है। वीडियो के सामने आने के बाद कंपनी ने संबंधित डिलीवरी ब्वॉय से बात की है और इसे मानवीय भूल मानते हुये उस ब्वॉय को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है।
जोमैटो ने कहा कि डिलीवरी के लिए डिब्बा बंद खाने के साथ छेड़छाड़ की संभावना को समाप्त करने के उद्देश्य से शीघ्र ही टेंपर प्रुफ टेप का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही खाने के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ को समाप्त करने के लिए ऐतियातन कदम भी उठाए जाएंगे।