Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चिड़ियाघर कर्मचारी सफारी पार्क में सीखेंगे जीवों के रखरखाव तरीके - Sabguru News
होम Latest news चिड़ियाघर कर्मचारी सफारी पार्क में सीखेंगे जीवों के रखरखाव तरीके

चिड़ियाघर कर्मचारी सफारी पार्क में सीखेंगे जीवों के रखरखाव तरीके

0
चिड़ियाघर कर्मचारी सफारी पार्क में सीखेंगे जीवों के रखरखाव तरीके
Zoo employees will learn in Safari Park, maintenance of living organisms

इटावा, 18 नबम्वर :- UP में इटावा के बीहडों में स्थापित सफारी पार्क में अब देश की अन्य सफारियों एवं चिड़ियाघरों के कर्मचारियों को वन्यजीवों के रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इटावा सफारी पार्क के निदेशक वी के सिंह ने बताया कि किस तरह वन्य जीवों की देखरेख की जाए ताकि वे सेहतमंद रहें तथा कोई परेशानी न हो। देश के सात राज्यों में स्थित 24 चिड़ियाघरों के कीपर एवं संबंधित कर्मचारी इटावा सफारी पार्क में आकर प्रशिक्षण लेंगे।

उन्होने बताया कि इटावा सफारी में 26 नवंबर से प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें यूपी के अतिरिक्त राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब सहित सात राज्यों के चिड़ियाघरों के कीपर आएंगे। यहां उन्हें सिखाया जाएगा कि शेरों एवं अन्य वन्यजीवों का रखरखाव किस तरह किया जाए। जिससे वे स्वस्थ रह सकें। उन्होने बताया कि विशेषज्ञ इन कीपरों को प्रशिक्षण देंगे। जिससे वे वन्य जीवों का रखरखाव अच्छी तरह से कर सकें।

इस प्रशिक्षण के दौरान प्रमुख संरक्षक वन्य जीव पवन कुमार तथा अन्य अधिकारियों के भी आने की पूरी संभावना है। यह प्रशिक्षण एक सप्ताह से अधिक समय तक चलेगा।