Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जाइडस कैडिला को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए DCGI की मंजूरी - Sabguru News
होम Delhi जाइडस कैडिला को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए DCGI की मंजूरी

जाइडस कैडिला को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए DCGI की मंजूरी

0
जाइडस कैडिला को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए DCGI की मंजूरी

नई दिल्ली। दवा कंपनी जाइडस कैडिला को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए अनुमति दे दी है।

कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उसकी कोरोना वैक्सीन के लिए तीसरे चरण का मानव परीक्षण इसी माह शुरु हो जाएगा। यह परीक्षण देशभर के 20 से 25 केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षण 250 वॉलंटियर पर होगा।

जाइडस कैडिला ने कहा कि दूसरे चरण के मानव परीक्षण के नतीजों के अनुसार उसकी कोरोना वैक्सीन प्रभावी है। इस वैक्सीन की एक ही खुराक दी जाएगी।

कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ शार्विल पटेल ने आज कहा कि हमें अपनी कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के मानव परीक्षण के परिणाम से खुशी हो रही है। परीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अगर यह वैक्सीन संक्रमण के शुरुआती समय में मरीज को दी जाती है तो व्यक्ति में वायरस की संख्या कम होने लगती है। हमारा लक्ष्य ऐसा उपचार तलाशना है जो सुरक्षित हो, जिसे देना आसान हो और जो संक्रमितों की संख्या में भी कमी लाए।

जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन का दूसरे चरण का मानव परीक्षण 40 व्यस्कों पर किया गया था। ये सभी वालंटियर संक्रमित थे लेकिन वह गंभीर रूप से बीमार नहीं थे। इन सभी को वैक्सीन की एक खुराक दी गई और वैक्सीन देने के 14वें दिन जब उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, तो पाया गया कि 95 प्रतिशत मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दूसरे चरण के परीक्षण के दौरान वैक्सीन देने के सातवें ही दिन 16 वालंटियर का आरटी-पीसीआर टेस्ट का परिणाम निगेटिव था। कंपनी ने बताया कि फिलहाल मेक्सिको में वह इस वैक्सीन का दूसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही है।