अलवर। राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर उपखंड कर हरसोरा पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार ससुर और पुत्र वधु की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हरसौरा के माजरा अहीर गांव निवासी ससुर सुभाष यादव पुत्र वधू पूजा यादव को मोटरसाइकिल से लेकर बीएड की परीक्षा दिलाने बहरोड के भीटेढ़ा कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान गांव माजरा अहीर से निकलते ही बस स्टैंड पर हरसोरा की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ससुर सुभाष यादव (52) एवं पुत्र वधू पूजा (23) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना की सूचना पर हरसोरा पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हरसौरा सीएचसी अस्पताल में दोनो शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
खेत पर बने पानी के टैंक में डूबने से युवक की मौत
अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर बने पानी के टैंक में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टोडा ज्ञानसिंह निवासी पंचम सिंह ने बताया कि शैलेन्द्र सिंह राजपूत (45) अपने खेतों पर मकान बनाकर रहता था। सोमवार को अपने खेतों में बाजरे की फसल में आवारा पशुओं के झुंड आने पर उनको भगाने के लिए गया था। तभी पड़ोस के खेत में करीब 15 फुट गहरे पानी के होद (टैंक) में दौड़ते समय अचानक पैर फिसलने से गिर गया। जिससे उसकी डूब जाने से मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।