भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने 20 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दो वरिष्ठ अधिकारियों और निर्माण कार्य से जुड़ी एक निजी कंपनी के दो निदेशकों समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई की ओर से रविवार रात मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के ठिकानों पर छानबीन भी की गई और इस दौरान रिश्वत की राशि समेत एक करोड़ दस लाख रुपए नगद, डिजिटल उपकरण और अनेक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। छापे की कार्रवाई नागपुर, भोपाल और हरदा के अलावा कुछ और स्थानों पर की गई। इस मामले में जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में एनएचएआई के दो वरिष्ठ अधिकारी और भोपाल स्थित एक कंपनी के दो निदेशक तथा दो कर्मचारी शामिल हैं। रिश्वत लेने के आरोप में नागपुर में पदस्थ एनएचएआई के महाप्रबंधक व परियोजना निदेशक अरविंद काले, मध्यप्रदेश के हरदा में पदस्थ एनएचएआई के उप महाप्रबंधक ब्रजेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा भोपाल की एक कंपनी के निदेशक अनिल बंसल और कुणाल बंसल तथा दो कर्मचारियों सी कृष्णा तथा छतर सिंह लोधी को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने इस मामले में एनएचएआई के चार लाेकसेवकों, भोपाल की एक निजी कंपनी, संबंधित कंपनी के पांच व्यक्तियों और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि निजी कंपनी अपने कर्मचारियों के माध्यम से एनएचएआई के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य संबंधी पूर्णता प्रमाणपत्र जारी करने और बिल आदि के निराकरण आदि के एवज में रिश्वत देती है। रिश्वत की राशि नागपुर और मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रदाय की जाती है।
इसी क्रम में ज्ञात हुआ कि एक कर्मचारी नागपुर में पदस्थ महाप्रबंधक को रिश्वत देने वाला है। सीबीआई ने जाल बिछाया और महाप्रबंधक को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेने वाले और देने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी आरोपियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई।