दक्षिण कोरिया के बैटरी संयंत्र में आग लगने से 20 से अधिक लोगों की मौत

सोल। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के पास ह्वासोंग स्थित एक बैटरी संयंत्र में सोमवार को आग लगने के कारण 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

योनहाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटनास्थल से 20 से अधिक शव बरामद किए गए हैं, जहां 23 कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका थी। सोल से लगभग 45 किलोमीटर दक्षिण में ह्वासोंग स्थित एक प्राथमिक बैटरी संयंत्र में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:31 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 0131 बजे) आग लग गई।

अनुमान जताया जा रहा है कि ये शव उन 23 कर्मचारियों के हैं, जो आग लगने के बाद नहीं निकल पाये थे। घटना के समय ड्यूटी पर 67 कर्मचारी मौजूद थे। स्थानीय समयानुसार अपराह्न लगभग 3:10 बजे आग बुझाने के बाद दमकलकर्मी फैक्टरी के अंदर गए और संभावित पीड़ितों की तलाश की।

अग्निशमन अधिकारियों ने 159 अग्निशमन कर्मियों और 63 उपकरणों को आग बुझाने के काम में लगाया, लेकिन लीथियम बैटरी की लौ को बुझाने में कठिनाई आने के कारण उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी।

अनुमान है कि तीन मंजिला फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर लगभग 35,000 लीथियम बैटरियां रखी हुई थीं, जिसका कुल क्षेत्रफल 2,300 वर्ग मीटर या उससे अधिक था। आंतरिक तलाशी अभियान से पहले, एक व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चार लोग सांस के साथ धुआं चले जाने के कारण बीमार हो गए।