कोटा में अपहृत 20 वर्षीय छात्रा को मुक्त कराने के प्रयास जारी

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे की निवासी लगभग 20 वर्षीय छात्रा के राजस्थान के कोटा से अपहरण कर लिए जाने के बाद उसे मुक्त कराने के मामले में शिवपुरी पुलिस पूरी मदद कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के अनुसार बैराड़ कस्बा निवासी छात्रा का कोटा से अपहरण कर लिए जाने के मामले में शिवपुरी पुलिस की ओर से आवश्यक जानकारी कोटा पुलिस को मुहैया कराई जा रही है। शिवपुरी पुलिस प्रशासन राजस्थान पुलिस को प्रत्येक आवश्यक सहयोग दे रहा है।

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर चंबल अंचल के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपहृत छात्रा के परिजनों से फोन पर बात की तथा राजस्थान सरकार से बात करके छात्रा को सकुशल मुक्त कराने के लिए कहा है।

छात्रा के पिता के अनुसार उनकी बेटी कोटा कोचिंग के लिए गई थी। सोमवार को उसके अपहरण कर लिए जाने की सूचना मिली तथा अपहरणकर्ताओं द्वारा 30 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने की सूचना मिली। इस मामले में कोटा पुलिस को सूचना दी गई और प्रकरण दर्ज कराया गया है।