अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पोक्सो मामलों की अदालत ने एक नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म के मामले मे आरोपी एक फुटबॉल कोच को आज 20 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई।
अजमेर में पोक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक रूपेन्द्र परिहार ने बताया कि हिमाचल से फुटबॉल खेलने आई 14 वर्षीय नाबालिग के साथ कोच ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आज अजमेर में पोक्सो मामलों की कोर्ट सं.-1 के न्यायाधीश बन्ना लाल जाट ने मामलें में फैसला सुनाते हुए दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास तथा 60 हजार रुपए के अर्थदंड से दण्डित किया है।
दिवंगत पुलिसकर्मी की पत्नी को सौंपा सहायता चेक
अजमेर पुलिस विभाग में पदस्थापित दिवंगत धीरसिंह की पत्नी सीमा कंवर निवासी ईदगाह कालोनी वैशाली नगर अजमेर को आज 12 लाख रूपए का चौक सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि पुलिस लाईन में ईलाज के दौरान 1 अप्रैल को धीरसिंह की मृत्यु हो गई थी। नियमानुसार पुलिस सैलरी पैकेज के तहत 5 लाख रूपए तथा एसबीआई लाईफ इन्श्योरेंस के 7 लाख रूपए, कुल 12 लाख रुपए का चौक बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में सीमाकंवर को दिया गया।