20वां अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह सितम्बर में

विभिन्न विद्यालय देंगे नाट्य प्रस्तुतियां
अजमेर। आप-हम एवं सपना संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर का पहला और सबसे बड़ा बच्चों का 20वां एबीइन फेस्टिवल (20वां अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह) का आगाज़ सितम्बर में होगा।

संस्था के आशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने 19 वर्ष से अनव्रत रूप से नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है, समारोह का उद्देश्य अजमेर में रंगमंच को स्थापित व प्रोत्साहित करना है। समारोह में अजमेर के प्रतिष्ठित विद्यालय भाग लेकर अपनी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से संस्था के उद्देश्यों व प्रयासों में अपना योगदान देगी एवं अजमेर का सबसे बड़ा अवार्ड भरतमुनि अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

संस्था से जुड़े रौनक सोगानी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान अजमेर रत्न की उपाधि से समारोह में सम्मानित किया जाएगा। समारोह से संबंधित आवेदन सभी विद्यालयों को प्रेषित कर दिए गए हैं, जिन विद्यालयों तक आवेदन नहीं पहुंचे वह संस्था के ई-मेल-aap.hum2001@gmail.com या 9929097232 पर संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त तक संस्था की ओर से निर्धारित केन्द्र नितिन आभूषण भंडार नया बाजार अजमेर व स्वामी कॉम्पलेक्स के पास स्थित गणगौर में जमा कराना होगा। कार्यक्रम आमजन के लिए निःशुल्क रखा गया है।