जयपुर। संस्कृतभारती एवं भारती भवन कार्यालय से प्रकाशित होने वाली भारती मासपत्रिका, संस्कृत भारती एवं केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर के नूतन सभागार में संस्कृतानुरागी विधायकों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
संस्कृत भारती के जयपुर प्रान्त मंत्री कृष्णकुमार कुमावत ने बताया कि राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा में 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृतभाषा में शपथ लेकर संस्कृत के संरक्षण में सहयोग किया है और राजस्थान का गौरव बढाया है। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि होंगे। संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
पशुपालन व देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। संस्कृत भारती के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्रीशदेव पुजारी मुख्य वक्ता होंगे। इस समारोह में संस्कृत जगत् के विद्वान एवं संस्कृतनुरागी गणमान्य जन शामिल होंगे।