अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने जेब तराशी के जरिए चोरी किए गये 21 मोबाइल फोन बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 21 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 6.50 लाख रूपए है।
दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के क्षेत्र में जायरीन की भीड़ में जेबतराशी की वारदात को अंजाम दे रही गैंग के बारे में मुखबीर से सूचना मिली थी। दरगाह परिसर के भीतर और परिसर के बाहर आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो गंज थाने के रहने वाले गयासुद्दीन (30) एवं मैनुअल शेख (30) तथा दो क्लाक टावर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद उस्मान (24) एवं मोहम्मद मुजाहिद (23) हैं। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गत एक जनवरी से अब तक 55 लाख 80 हजार रूपए कीमत के 167 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।