कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगेे
अजमेर। मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ पर सोमवार को मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 21वीं वर्षगांठ धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे।
प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मंदिर कमेठी द्वारा वर्षगांठ के आयोजन से संबंधित समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली है। 25 दिसम्बर को धाम पर सुबह हवन यज्ञ होगा। चम्पालाल महाराज ओर मुख्य अतिथि के द्वारा मंदिर के शीश पर झण्डारोहण कर महोत्सव का आगाज किया जाएगा। देश-प्रदेेश से आए श्रद्धालू मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर सकेंगे। इस मौके पर विशेष चमत्कारी चिमटी का वितरण किया जाएगा।
धाम पर मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज श्रद्धालुओं को नशामुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, जल स्वालम्बन महाअभियान के तहत संकल्प दिलाएंगे। वर्षगांठ को लेकर मन्दिर कमेटी व भैरव भक्त मण्डल ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। मनोकामनापूर्ण स्तम्भ, मां कालिका व भैरव मन्दिर को फूलों से सजाया गया है। देश-प्रदेश से हजारों झण्डे आएंगे।
मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की विशेषता यह है कि आज स्तम्भ की मात्र एक परिक्रमा लगाने से श्रद्धालुओं के सारे रोग कष्ट दूर हो जाते हैं। दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्दी के मौसम को मद्दे नजर रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष माकुल इंतजामात किए हैं।
चिकित्सा विभाग ने भी श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए अपनी चिकित्सा टीम को मय आवश्यक औशधियों व एम्बूलेन्स के साथ ड्यूटी पर तैनात किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।