तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 25 दिसम्बर को सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 22वी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाएगी। वर्षगांठ कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज के सान्निध्य व नसीराबाद उपखण्ड़ अधिकारी देवीलाल यादव की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक बैठक में संबंधित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन ने संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को दिया। उपखण्ड़ अधिकारी ने संबंधित विभागों को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को वर्षगांठ से पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से पीडबल्युडी, पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ वाहनों का एकतरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया ताकि भीड़ की अधिकता होने पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके लिए उपखण्ड़ अधिकारी व वृत्ताधिकारी नसीराबाद ने संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वाहनों की पार्किंग स्थलों का चयन किया गया। उपखण्ड़ अधिकारी ने तहसीलदार नसीराबाद को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में जरनेल सिंह वृत्ताधिकारी नसीराबाद, आफताब अहमद नायब तहसीलदार नसीराबाद, मदन कुमार सिंह बीपीओ श्रीनगर, विजयराज सहायक उप निरिक्षक सीआईड़ी जॉन युनिट नसीराबाद, विपुल सेनी कनिष्ठ अभियन्ता सराधना, मनोज कुमार पंचायतीराज, लालाराम कनिष्ठ अभियन्ता पीएचईड़ी, बलवीर घसवा सहायक अभियन्ता पीडब्ल्युड़ी, भोम सिंह सहायक उप निरिक्षक, दिलीप राठी सरपंच श्रीनगर,प्रशान्त शुक्ला राजस्व विभाग, मख्खन लाल पटवारी राजगढ़, रतनलाल सेन आयुर्वेद विभाग, विजय सिंह गौड़, प्रेम सिंह गौड़ रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, पदमचन्द जैन, प्रकाश रांका, मान सिंह सरपंच नान्दला, कैलाश सेन, राजेन्द्र राजपुरोहित, सलीम, कुलदीप, विजय सिंह, बलराम गुर्जर, नारायण मोर्य, नौरत उच्चेनिया, हनुमान, बलराम, सदानन्द विसवास आदि मौजूद रहे।