लखनऊ में इमारत गिरी, पांंच की मौत, 24 गंभीर घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में शनिवार शाम एक तीन मंजिला इमारत गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

राज्य के गृह सचिव संजीव गुप्ता ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत गिरी है जिसमें से अब तक 24 लोगों को जिंदा बाहर निकाल कर विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है जिसके लिए एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,नगर निगम और जिला प्रशासन समेत विभिन्न एजेंसियां जुटी हुई हैं। हताहतों का पता लगाने के लिए ड्रोन और सेंसर की मदद ली जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य फिलहाल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को हाई अलर्ट में रखा गया है। विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज किया जा रहा है।

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने घायलों काे केजीएमयू और लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की पड़ताल राहत एवं बचाव कार्य खत्म होने के बाद की जाएगी। हमारी प्राथमिकता घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करना है। उन्होंने बताया कि इमारत में मोटर कंपनी और पैकेजिंग कंपनी के अलावा ड्रग वेयर हाउस था।

इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में तीन की पहचान पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48) और अरुण सोनकर (28) के तौर पर की गई है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि मलबे के नीचे फंसे लोगों का अभी भी पता लगाया जा रहा है।यह घटना आज शाम हुई जब इमारत अचानक ढह गई। इमारत गिरने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जिले में एक इमारत गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।