अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पत्रकारों की ओर से फाल्गुन महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज 24वां फाल्गुन महोत्सव आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को मूर्खाधिराज घोषित किया गया।
अजमेर के जवाहर रंगमंच पर आयोजित 24वें फाल्गुन महोत्सव में विभिन्न कलाकारों द्वारा लघु नाटिकाएं, हास्य व्यंग्य से भरपूर फाल्गुन समाचार, फाग गीत, कालबेलिया नृत्य के साथ साथ लॉटरी के जरिए चौबीस ईनाम भी दिए गए जिनमें सोने का एक व चांदी के दो सिक्के, साइकिल, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, एलईडी, मिक्सी, ट्रॉली बैग, पंखा, डिनर सेट, तीन प्रेस तथा सीनरिया विजेताओं को दी गई।
कार्यक्रम में राजनीतिज्ञों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उपाधियाँ भी प्रदान की गई। मूर्ख मंडली में राठौड़ के अलावा विधायकगण वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश सिंह रावत, ओंकार सिंह लखावत, रामचंद्र चौधरी, महापौर बृजलता हाडा, भाजपा शहर अध्यक्ष प्रियशील हाडा मौजूद रहे। अजमेर रेंज के आईजी रुपिंदर सिंह ने मंच से गाना गाकर सबको रोमांचित किया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध नगाड़ावादक नाथूलाल सोलंकी के अलावा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। यादगार समारोह शाम छह बजे तक चला जिसमें रंगमंच खचाखच भरा रहा।
आनासागर झील किनारे पत्रकारों के फागोत्सव में जमकर झूमे शहरवासी