अजमेर। राजस्थान के अजमेर में रंगों के त्यौहार होली के मौके पर फाल्गुन महोत्सव समिति अजमेर की ओर से छह मार्च को 24वां फाल्गुन समारोह आयोजित किया जाएगा।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते तीन साल के अन्तराल पर आयोजित होने जा रह फाल्गुन समारोह का बेसबरी से इंतजार है। अजमेर शहर के पत्रकारों- साहित्यकारों-कलाकारों के संयुक्त प्रयासों से होने वाले फाल्गुन समारोह स्थानीय जवाहर रंगमंच पर 6 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी-राजनीतिज्ञ-कारोबारी-पुलिस व पत्रकार शिरकत करेंगे।
सालभर के कृतित्व पर व्यंगबाणों की बौछार और शुभंकर आकर्षण का केन्द्र रहेगा। फाग गीत, लघु नाटिकाओं की गुदगुदाने वाली प्रस्तुतियां आम और खास को हंसने पर मजबूर करेगी। फाल्गुन समारोह को सफल बनाने के लिए आज हुई आयोजन समिति की बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई। अजमेर नगर निगम एवं अजमेर डेयरी का सहयोग रहेगा।