52 लाख रूपए कीमत की 260 ग्राम स्मैक बरामद, एक आरोपी अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले की चंदवाजी थाना पुलिस ने करीब 52 लाख रुपए की 260 ग्राम स्मैक बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने सोमवार को बताया कि जिले में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास युवा वर्ग में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ बिकी की रोकथाम तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाये गये ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत यह स्मैक बरामद की गई।

शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति चन्दवाजी से निम्स की तरफ स्मैक लेकर जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। शिव मंदिर भूरी डूंगरी के पास चंदवाजी की और से आ रहा आरोपी श्याम लाल पुलिस को देख रात के अन्धेरे में छिपने की कोशिश करने लगा। जिसको पकड़कर तलाशी लेने पर उसकी पेन्ट की जेब में प्लास्टिक की थैली से 260 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

प्रारम्भिक पूछताछ में यह स्मैक निम्स कॉलेज के आस पास फुटकर बिक्री के लिए दीपू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाना एवं दीपू द्वारा यह माल की डिलेवरी चन्दवाजी के पास हाईवे पर देना बताया गया है।

उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 52 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ मनोहरपुर भगवान सहाय द्वारा किया जा रहा है। मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले दीपू के सम्बन्ध में आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।