नेपाल में भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, 27 की माैत

काठमांडू। नेपाल के गंडकी प्रांत में शुक्रवार को 40 से अधिक भारतीयों को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

स्थानीय अखबार ‘काठमांडू पोस्ट’ ने बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि तनहुन जिले के अंबु खैरेनी में हादसे का शिकार हुई भारतीय नंबर प्लेट वाली यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। अन्य यात्रियों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के पुलिस उपाधीक्षक एवं सहायक प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने बताया कि दुर्घटनास्थल से 14 शव बरामद किए गए हैं और 16 घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।

इससे पहले, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार राया ने बताया कि नेपाल पुलिस, एपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्हाेंने बताया कि दुर्घटनास्थल से कुछ घायल यात्रियों को बचा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।