नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में 54 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को दफनाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने तीन लोगों के अलावा कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसने आरोपियों को रात में शव दफनाने की अनुमति दी और रजिस्टर में कोई नाम नहीं दर्ज नहीं करने के बदले में पांच हजार रुपए की कथित रिश्वत ली।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक मोबिन नाम का शख्स है जो ऑटो चालक है, दूसरा नवीन एक दर्जी है और तीसरा रेहा एक नाई है। अधिकारी ने बताया कि महिला दो जनवरी से लापता थी और इस संबंध में मंगोलपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई थी।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वह माइक्रो फाइनेंसर थी और रोजाना के आधार पर पश्चिमी दिल्ली में फेरीवालों को कर्ज देती थी। बताया जाता है कि आरोपियों ने महिला से कुछ कर्ज लिया था। महिला आरोपियों से रुपए वापस मांग रही थी, जिसके कारण उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने महिला से संपर्क किया, तो उसका फोन लगातार बंद आ रहा था और सीसीटीवी फुटेज से भी कुछ नहीं निकला। इसलिए, सात जनवरी को मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस ने जांच के दौरान पीड़िता को आखिरी दो कॉल करने वालों की लोकेशन एक ही मिली। उन्होंने दावा किया कि इस आधार पर मोबिन से पूछताछ की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला, लेकिन एक अन्य संदिग्ध नवीन, जिसने पहले इस संबंध में जमानत याचिका दायर की थी, बुधवार शाम को जांच में शामिल हुआ और उसने स्वीकार किया कि वे इस मामले में कथित रूप से शामिल थे।
नवीन से मिली जानकारी के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उचित प्रक्रिया के बाद अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद कर लिया गया। मृतका का शरीर कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।