एयरफोर्स इंजिनियर की हत्या के मामले में महिला समेत 3 अरेस्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन केर आवासीय परिसर में इंजीनियर की हत्या के आरोप में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस उपायुक्त अजय पाल शर्मा ने सोमवार देर शाम संवाददाताओं को बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के आवासीय परिसर में इंजीनियर एसएन मिश्र की अज्ञात व्यक्ति ने पिछले शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अपराधियों की टोह मे लगी थी।

उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मरियाडीह जाने वाली सड़क के पास भरेठा मोड़ से सौरभ कुमार, शिव कुमार और सुनीता देवी (सभी पूरामुफ्ती निवासी) को सोमवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से हत्या में एक अवैध पिस्टल .32 बोर, एक अवैध जिन्दा कारतूस, एक अवैध तमंचा .315 बोर, चार जिंदा कारतूस बरामद किया।

पूछताछ में अभियुक्त सौरभ ने बताया कि उसके पिता शिव कुमार पासी और माता सुनीता देवी एयरफोर्स कैम्पस के अन्दर अधिकारियों के यहां घरेलू कार्य करते हैं। अभियुक्त का बड़ा भाई कौशांबी में जिला कारागार में हत्या के आरोप में बंद है। उसे छुड़ाने के लिए परिवार को पैसों की आवश्यकता थी। अभियुकत सौरभ ने बडे भाई की पेशी के दिन एयरफोर्स स्टेशन के अंदर मिश्र के घर चोरी करने की योजना बनाई।

आरोपी ने बताया कि वह पिस्टल लेकर एअरफोर्स स्टेशन के अंदर दाखिल हुआ और घर का दरवाजा काटने का प्रयास किया लेकिन घर के लोग जग गए। उसने दरवाजे के अंदर हाथ डालकर कुंडी खेलने का प्रयास किया, अंदर से परिवार के लोग चिल्लाने लगे। वह पिस्टल से फायर कर मौके से फरार हो गया।