जयपुर में तेज रफ्तार कार ने 8 को कुचला, 3 की मौत, 5 घायल

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

शहर उपायुक्त (उत्तर) रश्मी डोगरा ने बताया कि शहर में सोमवार देर रात एसयूवी कार चालक ने करीब आधा किलोमीटर तेज रफ्तार से कार चलाते हुए आठ लोगों को चपेट में ले लिया। कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों एवं कई दोपहिया वाहनों को भी चपेट में ले लिया।

हादसे में ममता कुंवर (50), एवं अवधेश पारीक (37) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल वीरेन्द्र सिंह (48) ने मंगलवार सुबह अस्प्ताल में उपचार के दौरान दम तोडा। हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।

उधर इस घटना से गुस्साएं बडी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर नाहरगढ थाना के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अतिरिक्त उपायुक्त बजरंग सिंह सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर लाेगों से समझाईश की। सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को ह्रदयविदारक बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य को करने करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए। गहलोत ने ईश्वर से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।