बारां। राजस्थान के बारां जिले में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर शनिवार देर रात 11 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसे में कार में सवार झांसी निवासी लालाराम कश्यप (70) और उसके पुत्र गुलाब सिंह (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जिनके शव पुलिस ने मॉर्चुरी में रखवाए। रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। हादसे में कैलाशचंद (52), दुर्गेश (45) और भगवानदास (62) घायल हो गए। गंभीर हालत होने पर तीनों को बारां रेफर कर दिया। सभी लोग गुलाब सिंह के बेटे की शादी के लिए लड़की देखने कोटा आए हुए थे।
एक अन्य हादसे में बारां के नियाना सर्किल के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें कुंजबिहार कॉलोनी निवासी नितेश प्रजापति (20) की मौत हो गई तथा राहुल योगी गंभीर रूप से घायल हो गया। नितेश अपने दोस्त राहुल योगी के साथ किशनगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वापसी के दौरान नियाना सर्किल के पास यह हादसा हुआ।