जयपुर। राजस्थान में कोटपुतली-बहरोड़ जिले के पनियाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रेलर के कार से टकरा जाने से एक बालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि जयपुऱ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या अड़तालीस पर सुबह करीब छह बजे यह हादसा हुआ है। दिल्ली से खाटुश्याम जा रही एक कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं एवं एक बालक की मौत हो गई तथा ट्रेलर चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल ट्रेलर चालक सहित चार लोगों को जयपुर रेफर किया गया है जबकि एक व्यक्ति को कोटपुतली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सात लोग सवार थे जो दिल्ली से खाटुश्यामजी दर्शन करने जा रहे थे।
भीलवाड़ा में बल्कर व टैंकर की भिडंत के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला