कोटा में महाकुंभ यात्री बस की ट्रेलर से टक्कर, 3 लोगों की मौत

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार यात्री बस की ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिससे दंपती सहित लोगों की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे कि गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराड़िया के निकट आगे ट्रेलर से भिड़ गई।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर सभी को घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में किशोरी लाल, उनकी पत्नी कैलाशी एवं अशोक की मौत हो गई। ये सभी यात्री बस के कबिन में बैठे हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।