जोधपुर में कार व डंपर की भिडन्त में दंपती सहित 3 की मौत, एक घायल

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के शेरगढ थाना क्षेत्र में चाबा गांव में डंपर एवं कार में भिडंत होने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा गांव में राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 10 बजे कार और तेज रफ्तार डंपर में भिडंत हो गयी। हादसे में अजय कुमार निवासी करणपुरा हनुमानगढ़, गुणेशाराम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी निवासी बरजासर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।