श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बस और बोलेरो की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीगंगानगर-पदमपुर मार्ग पर चक 16 बीबी पास सुबह करीब सवा आठ बजे श्रीगंगानगर से बीकानेर आ रही बस चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन घने कोहरे के कारण वह विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो को देख नहीं पाया और बस बोलेरो से टकरा गई।
इससे बाेलेरो में सवार बादल सिंह (45), उसकी पत्नी स्वर्णजीत कौर (44) और बड़े भाई गुरचरण सिंह (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परमजीत कौर और कर्मजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।