बांदा में 3 साल की बालिका से रेप, आरोपी प्रेमी युगल को भेजा गया जेल

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेमिका की मदद से प्रेमी द्वारा तीन साल की बालिका के साथ शनिवार को दुष्कर्म को अंजाम देने वाले इस जोड़े को जेल भेज दिया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि बांदा नगर के आजाद नगर मोहल्ला निवासिनी सविता वर्मा नामक एक महिला तीन वर्ष की एक छोटी बच्ची को उसके घर से टॉफी देने व डांस आदि के बहाने बहला फुसला कर अपने घर ले गई। जहां उसके कथित प्रेमी राजू शिवहरे ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तत्काल पीड़ित बालिका का डॉक्टरी मुआयना कराया और घटना का मुकदमा पंजीकृत कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी राजू शिवहरे को उसकी कथित प्रेमिका सविता वर्मा सहित गिरफ्तार कर दोनों को आज ही जेल भेजा। उन्होंने कहा कि पीड़िता बालिका की स्थिति फिलहाल सामान्य है और अब पुलिस ने आगे की भी विधिक कार्रवाई शुरू की है।