SPCGCA में 37वीं अंतरमहाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता सम्पन्न

फाइनल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय विजेता
अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में चल रही 37वीं अंतरमहाविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय विजेता रही।

महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय प्रो (डॉ) सुशील कुमार बिस्सू रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो (डॉ) मनोज कुमार बहरवाल ने की। मुख्य अतिथि बिस्सू ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय को बधाई दी और निर्णायकों का निसपक्ष की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल में द्वेश एवं प्रतिशोध की भावना का कोई स्थान नही है। कोई टीम ने जितती एवं ना हारती है बल्कि हर समय खेल भावना ही जितती है।

उन्होंने खेल को जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए कहा कि खेल शारीरिक ही नहीं आत्मिक एवं बौद्धिक बल को भी बढ़ाते हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य बहरवाल ने कहा कि खेल ही हमें नई दिशा और उस पर आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। महाविद्यालय परिवार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी कारण खेल की हर सुविधा खिलाड़ियों को प्रदान करने का यथासंभव प्रयास किया जाता है। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

समापन सत्र में अकादमिक प्रभारी प्रो. अनिल कुमार दाधीच उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रभारी प्रो. मनोज कुमार यादव ने किया साथ ही खेल आयोजन का दो दिवसीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. आदित्य शर्मा हैं एवं सह-सचिव डॉ. संजय तोमर रहें। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की टीम मैनेजर डॉ. दिव्या चौधरी, सहायक आचार्य रही। विश्वविद्यालय के चयरमेन नोमिनी गांधी टीटी कॉलेज गुलाबपुरा के रामकुमार चौधरी एवं विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक खेल अधिकारी शोभा शर्मा रही।

एसपीसी राजकीय महाविद्यालय के कोच भगवान सिंह के अथक प्रयासों ने राजकीय महाविद्यालय की टीम को विजेता बनाने में विषेष योगदान दिया। वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए। प्रथम सेमीफाइनल में दयानन्द महाविद्यालय अजमेर ने राजकीय महाविद्यालय, बनेड़ा, शाहपुरा को 25-14, 25-20 और 25-10 से हराया।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर की टीम ने एमएलवी राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा को 25-24, 25-15 और 25-18 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबला सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर और दयानन्द महाविद्यालय अजमेर के बीच खेला गया जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर ने 18-25, 25-19, 25-21, 23-25 और 15-08 के रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर विश्वविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता।

प्रतियोगिता में 20 टीमों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 18 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। डॉ. सैयद असगर अली खेल प्रभारी दयानन्द कॉलेज अजमेर एवं प्रतियोगिता दौरान डॉ. पोरस कुमार महावर, डॉ. अनिल गोखरू, डॉ. गेबरियल खान, डॉ. विमल कुमार महावर, डॉ. उमेष दत्त एवं डॉ. जितेन्द्र कुमार मारोठिया उपस्थित रहें।