महोबा में बाइकों की टक्कर, 4 जिंदा जले, 3 गंभीर घायल

महोबा। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र मे मंगलवार को दो मोटर साइकिलों की आमने सामने हुई भिड़ंत मे लगी आग से झुलस कर बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि ननोरा रोड मे चितइयन चौराहा के पास दो बाइकें अलग अलग दिशाओं से बेहद तेज रफ्तार मे आ रही थी कि तभी क्रांसिंग के दौरान चालकों से असंतुलित होकर एक दूसरे से आमने सामने टकरा गई। बाइकों के टकरा कर जमीन मे गिरते ही उनकी पेट्रोल टंकिया फट गई और उनमे आग लग गई। यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि बाइक सवार लोग गाड़ियों से निकल नहीं पाए और आग मे जलकर एक मासूम बालक समेत चार लोग मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाइको से छिटक कर दूर गिरे तीन लोगो को उठा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। तीनों घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

मृतकों में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मिड़का निवासी ढाई साल के बालक राज और 22 वर्षीय ललतेश की शिनाख्त की जा सकी है। पुलिस द्वारा घटना में दो अन्य मृतकों के विषय में जानकारी के प्रयास किए जा रहे है। दुर्घटना का शिकार हुए लोग रिश्तेदारी मे आयोजित विवाह समारोहों में शामिल होने जा रहे थे।