मधुबनी। बिहार में मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पानी से भरे खड्ड में डूबकर दो सगी बहन समेत चार युवतियों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दहिला गांव की रहने वाली चार युवतियां दोपहर में होली खेलने के बाद चौर बघार में जेसीबी मशीन से खोदे गए गड्ढे के पानी में नहाने गई थी। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई।
मृ़तकों की पहचान श्रीकांत राय की दो पुत्री काजल कुमारी (19) और चंदा कुमारी (25), तथा निभा कुमारी (20) और अन्नू कुमारी (19) के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।