आगरा। आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में शनिवार तड़के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तीर्थयात्रा से लौट रही डबल डेकर बस के खड़े ट्रक में जा घुसने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 18 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 27वें माइल स्टोन के निकट तड़के पांच बजे हुआ। बताया गया है कि महाकुम्भ के बाद अयोध्या होते हुए काशी में दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की बस जयपुर लौट रही थी।
मार्ग में लोहिया उझावली कट के पास बस एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
पुलिस और यूपीडा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को फतेहाबाद सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सक उपलब्ध न होने के कारण उन्हें नजदीकी निजी अस्पतालों में ले जाना पड़ा। हादसे में बस में आगे बैठे चार यात्रियों की मौत हो गई। डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसे के समय अधिकतर यात्री नींद में थे। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ।