सिरोही में ट्रक-टेम्पो में टक्कर से दो महिला सहित 4 की मौत, 5 घायल

सिरोही। राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बुधवार को ट्रक और टेम्पो की टक्कर से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक भंवरलाल ने बताया कि स्वरुफगंज थाना क्षेत्र में कोदरला गांव के समीप आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के केबिन में भारी वजन वाली लोहे की मशीन केबिन तोड़कर बाहर टेम्पो पर गिर गई।

हादसे में ट्रक चालक, टेम्पो में सवार एक महिला सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। घटना में घायल लोगों को स्वरुफगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।