माउंट आबू। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू में भालुओं के हमले में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम तोरणा गांव में एक श्रमिक की झोंपड़ी में खाना बना रहे एक परिवार पर चार भालुओं ने एक साथ हमला कर दिया, जिससे पप्पू गरासिया, कालूराम गरासिया एवं चंदू गरासिया निवासी माण्डवा फली उदयपुर तथा पवनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
भालुओं ने इन लोगों के कान के ऊपर, सिर के पिछले हिस्से, दाएं हाथ समेत शरीर के कई भागों को दांतों से चबा डाला एवं पंजों से खरोंच दिया। हादसे में महिला पवनी देवी की हालत गंभीर होने से उसे ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया है।
भालुओं के हमले से श्रमिक की झोपड़ी में मचे कोहराम को सुनते ही गांव के अन्य लोग मौके पर पहंचे। बड़ी मुश्किल से शोर मचाने, पत्थर मारने और लाठी डंडों से भालुओं के चंगुल से पीड़ितों को छुड़ा कर उन्हें खेतों की ओर खदेड़ दिया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
भालुओं की ओर से किए गए आक्रमण की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह, वनपाल मोहन चौधरी और राजेश विश्नोई घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया।