दौसा/जयपुर। राजस्थान के दौसा में रविवार देर रात एक यात्री बस पुल से रेलवे ट्रैक पर गिर गई, जिससे दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए वहीं रेलमार्ग भी बाधित हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर मंडल के बांदीकुई-जयपुर रेलखंड के भांकरी-दौसा रेलखंड के मध्य दौसा कलेक्ट्रेट के पास ओवरब्रिज पर देर रात लगभग ढाई बजे बस अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। हादसे में चार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रैफर किया गया।
बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे जो हरिद्वार से उदयपुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हो गया। बस में मौजूद घायलों की मानें तो ड्राइवर बस को गलत तरह से चला रहा था, जिसके लिए उसे कई बार टोका भी गया, लेकिन ड्राइवर ने उनकी एक ना सुनी।जैसे ही यह बस दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे के नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो ड्राइवर ने बस को रेलवे और ब्रिज के किनारे स्थित दीवार पर चढ़ा दिया जिसके कारण बस पलट गई और नीचे जा गिरी।
दौसा सदर थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि हरिद्वार से उदयपुर की ओर जा रही बस आरओबी की दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक के नीचे गिर गई, जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 22 घायलों को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती कराया है तथा सात गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।
रेलमार्ग का अप एवं डाउन ट्रैक बाधित
हादसे के कारण जयपुर -दिल्ली रेल मार्ग बाधित हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इससे रेलमार्ग का अप एवं डाउन ट्रैक बाधित हुए।
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर जयपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना की गई। रेल प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे। रोड क्रेन की मदद से प्रातः 4.45 बजे यात्री बस को हटाया तथा रेलवे ट्रैक को क्लियर किया।
उन्होंने बताया कि सुबह 5.05 बजे रेलवे ट्रैक को रेल संचालन के खोल दिया गया। उन्होंने बताया इस कारण गाड़ी संख्या 12957, अहमदाबाद-नई दिल्ली रेलसेवा एवं गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती रेल सेवा प्रभावित हुई।