चित्तौड़गढ़ में ट्रक से टकराई स्कार्पियो, मध्यप्रदेश के 4 युवकों की मौत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के चार युवकों की मौत हो गई जबकि उनके तीन साथी घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अर्धरात्रि में मध्यप्रदेश सीमा के समीप स्थित जलियां जांच चौकी पर मध्यप्रदेश की ओर से आ रही स्कार्पियो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करती हुई विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

आमने-सामने की टक्कर से स्कार्पियो में सवार उज्जैन के हिंगोरिया के निवासी गौरव पंवार, अनिल नरवाल, राजा नरवाल और संजू देपानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक देपाल, योगेश भांबी और सुनील बलाई घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों को निम्बाहेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि चारों शव शवगृह में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के शिकार लोग उज्जैन से श्री सांवलियाजी दर्शन के लिए चित्तौड़गढ़ आ रहे थे।